Samachar Post डेस्क, रांची :भारतीय संविधान के शिल्पकार और महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि पर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने संसद भवन परिसर में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें :धनबाद पुलिस की बड़ी सफलता: प्रिंस खान गैंग का शूटर दीपक वर्मा और बमकर चौधरी गिरफ्तार
राष्ट्रपति मुर्मू ने की पुष्पांजलि अर्पित
संसद परिसर पहुंचने पर राष्ट्रपति का स्वागत उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने किया। इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने अंबेडकर स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और उनके योगदान को याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने बाबा साहेब को नमन करते हुए कहा कि संविधान निर्माण में उनका योगदान ऐतिहासिक है। सामाजिक न्याय और समानता की उनकी सोच आज भी मार्गदर्शक है।
राहुल गांधी ने कहा- अंबेडकर एक आइकॉन हैं
श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल गांधी ने कहा, अंबेडकर जी एक आइकॉन हैं। उन्होंने देश को संविधान दिया और हमें दिशा दिखाई। हर भारतीय का संविधान खतरे में है और हम सब इसकी रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संसद परिसर में कई अन्य सांसदों, नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भी डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी और उनके सामाजिक सरोकारों को याद किया।
Reporter | Samachar Post