Samachar Post डेस्क, रांची : भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद आदित्य साहू ने राज्य सभा में शून्यकाल के दौरान चाईबासा में हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय द्वारा “नो-इंट्री” की मांग उठाने के बाद पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज, आंसू गैस का इस्तेमाल किया और कई निर्दोष लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। साहू ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन ने कई अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी और इस घटना के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ उपायुक्त द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की बातें भी सामने आई हैं।
यह भी पढ़ें: मुरादपुर में मुठभेड़, रंगदारी मांगने वाला आरोपी राकेश कुमार घायल
निष्पक्ष जांच की मांग
सांसद आदित्य साहू ने सदन में कहा कि पूरे प्रकरण की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच अनिवार्य है। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी समुदाय, समूह या व्यक्ति के अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए। साहू ने सरकार से आग्रह किया कि प्रशासनिक कार्रवाई में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए ताकि जनता का भरोसा कायम रह सके।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।