Samachar Post रिपोर्टर, रांची : निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे को एसीबी की कार्रवाई लगातार घेरती जा रही है। भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में अब एसीबी उनकी साली प्रियंका त्रिवेदी से पूछताछ करने वाली है। उन्हें 4 दिसंबर को तलब किया गया है।इससे एक दिन पहले, 3 दिसंबर को एसीबी की टीम ने विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से उनके आवास पर जाकर पूछताछ की थी। एसीबी ने 24 नवंबर को विनय चौबे के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें उनके रिश्तेदारों और करीबी सहयोगियों सहित सात लोगों को आरोपी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा, मिस्त्री बुरी तरह झुलसा लोगों में आक्रोश
कौन-कौन नामजद हैं केस में?
मामले में विनय चौबे के अलावा निम्नलिखित लोग आरोपी हैं, पत्नी स्वप्ना संचिता विश्वसनीय मित्र और कथित निवेश सहयोगी विनय सिंह विनय सिंह की पत्नी संचिता सिंह साले शिपिज त्रिवेदी शिपिज त्रिवेदी की पत्नी प्रियंका त्रिवेदीएसएन त्रिवेदी भी शामिल हैं।
क्या हैं आरोप?
एसीबी की एफआईआर के अनुसार, इन सभी पर करोड़ों रुपये की गड़बड़ी, फर्जी लेनदेन और रिश्तेदारों व कर्मचारियों के माध्यम से अवैध संपत्ति की हेराफेरी के आरोप लगे हैं। जानकारी हो कि विनय चौबे और विनय सिंह पहले से ही शराब घोटाले और जमीन घोटाले के मामलों में जेल में बंद हैं। नए आरोपों और परिवार के सदस्यों से हो रही पूछताछ ने मामले को और गंभीर बना दिया है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।