Samachar Post डेस्क, रांची : आय से अधिक संपत्ति मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जांच तेज कर दी है। ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय कुमार सिंह को कोर्ट से मिली अनुमति के बाद आज से 7 दिन की रिमांड पर लिया गया है। एसीबी इस दौरान उनसे गहन पूछताछ करेगी, जिससे उनका नया साल भी हिरासत में ही बीतेगा।
निलंबित IAS विनय चौबे के करीबी बताए जाते हैं आरोपी
एसीबी के अनुसार विनय सिंह, निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे के करीबी हैं। आरोप है कि चौबे की अवैध कमाई को अलग-अलग व्यावसायिक गतिविधियों में निवेश कराने में विनय सिंह की अहम भूमिका रही है।
यह भी पढ़ें: रांची के अरगोड़ा में हार्डवेयर दुकान में भीषण आग, पूरा सामान जलकर राख
दो कारोबारियों को भी ACB का नोटिस
जांच के दायरे को बढ़ाते हुए एसीबी ने रांची के कारोबारी श्रवण जालान और दुमका के व्यवसायी नवीन पटवारी को नोटिस जारी किया है। दोनों को 29 दिसंबर को रांची स्थित एसीबी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
शेल कंपनियों के जरिए काले धन को सफेद करने का आरोप
जांच में सामने आया है कि काले धन को छिपाने और वैध दिखाने के लिए शेल कंपनियों का इस्तेमाल किया गया। एसीबी यह पता लगाने में जुटी है कि इस तरीके से कितनी राशि को सफेद किया गया और इसमें किन-किन लोगों की भूमिका रही।
24 नवंबर को दर्ज हुई थी FIR
गौरतलब है कि एसीबी ने इस मामले में 24 नवंबर को रांची में कुल 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। फिलहाल पूरे नेटवर्क की परत-दर-परत जांच जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।