Samachar Post डेस्क, रांची :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब राज्य के सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का गायन अनिवार्य किया जाएगा। गोरखपुर में आयोजित एकता पदयात्रा के दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह निर्णय विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा,वंदे मातरम् ने स्वतंत्रता संग्राम में देश की चेतना जागृत की थी, आज भी यह हमारे स्वाभिमान और एकता का प्रतीक है।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्र सर्वोपरि है, कोई भी विचार, धर्म या मत इससे ऊपर नहीं हो सकता।
यह भी पढ़ें :सिमडेगा में सड़क पर खून से सना बंदूक लिपटा कपड़ा मिला, पुलिस जांच में जुटी
विभाजनकारी ताकतों पर प्रहार
मुख्यमंत्री ने समाज में विभाजन पैदा करने वाली शक्तियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जाति, भाषा और क्षेत्र के नाम पर देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जो नई विभाजनकारी राजनीति को जन्म देने जैसा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा, जो लोग राष्ट्रहित से ऊपर खुद को रखने की सोचते हैं, उन्हें समय रहते रोकना जरूरी है।
नाम लिए बिना विपक्ष पर तंज
बिना किसी का नाम लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग वंदे मातरम् गाने से परहेज करते हैं, लेकिन विभाजनकारी विचारधारा का समर्थन करते दिखाई देते हैं। उन्होंने इस मानसिकता को समाज की एकता के लिए खतरा बताया और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की।
शिक्षा विभाग जारी करेगा गाइडलाइंस
सीएम के इस ऐलान के बाद अब उत्तर प्रदेश का शिक्षा विभाग इस आदेश को लागू करने के लिए विस्तृत निर्देश जारी करेगा, ताकि सभी स्कूलों और कॉलेजों में ‘वंदे मातरम्’ का नियमित गायन सुनिश्चित किया जा सके।
Reporter | Samachar Post