Samachar Post डेस्क, रांची :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है और वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पूरे देश के लिए नई ऊर्जा लेकर आएगी।
PM मोदी का संदेश: वंदे मातरम् सिर्फ गीत नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि वंदे मातरम् सिर्फ गीत नहीं, बल्कि एक मंत्र, संकल्प और ऊर्जा है। यह गीत हमें अपने इतिहास और भविष्य दोनों के लिए प्रेरणा देता है। उन्होंने वंदे मातरम् को मां सरस्वती की आराधना और भारत माता से प्रार्थना बताया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने वंदे मातरम् के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन किया और एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया।
यह भी पढ़ें :डोबो-कांदरबेड़ा सड़क का चौड़ीकरण शुरू, NH-33 से जुड़ेगा नया मार्ग
राष्ट्रीय स्मरणोत्सव का शुभारंभ
यह कार्यक्रम 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक पूरे देश में जारी रहने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का औपचारिक शुभारंभ है। वंदे मातरम् को बंकिमचंद्र चटर्जी ने 7 नवंबर 1875 को अक्षय नवमी के दिन रचा था। यह गीत पहली बार उनके उपन्यास ‘आनंदमठ’ के एक अंश के रूप में प्रकाशित हुआ। यह गीत भारत की एकता और स्वाभिमान की भावना को जागृत करता है और जल्दी ही यह राष्ट्रभक्ति का स्थायी प्रतीक बन गया। इस वर्षभर चलने वाले कार्यक्रम में देशभर में सांस्कृतिक, शैक्षणिक और जनभागिता वाले आयोजन किए जाएंगे। जनता से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक गायन में हिस्सा लेकर इस अवसर को यादगार बनाएं।
Reporter | Samachar Post