- संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया सिविल सेवा मेंस परीक्षा का परिणाम
Samachar Post डेस्क, रांची : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा (CSE) मेंस परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 2736 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in
पर देख सकते हैं। वेबसाइट पर कटऑफ अंक, मेरिट लिस्ट और अन्य जरूरी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है।
कब हुई थी परीक्षा?
UPSC CSE मेंस परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक दो शिफ्टों में हुआ था,
- सुबह की शिफ्ट: 9 बजे से 12 बजे तक
- दोपहर की शिफ्ट: 2:30 बजे से 5:30 बजे तक
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 979 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: रांची में चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया पर हाई कोर्ट की रोक
कैसे देखें UPSC Mains Result 2025
UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। होमपेज पर दिए गए “UPSC Mains Exam Result 2025” लिंक पर क्लिक करें। रिजल्ट की PDF फाइल खुलेगी, जिसमें उम्मीदवार अपना नाम खोज सकते हैं। भविष्य के लिए PDF डाउनलोड या प्रिंट कर लें।
अब आगे क्या?
मेंस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड (पर्सनालिटी टेस्ट) में शामिल होना होगा। इंटरव्यू की तारीखें और विस्तृत शेड्यूल जल्द ही UPSC की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।