Samachar Post रिपोर्टर, जमशेदपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। चाईबासा और पंडराशाली स्टेशन के बीच थर्ड लाइन पर पेट्रोलिंग कर रहे 48 वर्षीय ट्रैक मेंटेनर नंदलाल गोप तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारियों के बीच शोक की लहर फैल गई। जानकारी के अनुसार, नंदलाल गोप रोज की तरह रात के समय ट्रैक निरीक्षण के लिए निकले थे। सुबह ट्रैक की जांच के दौरान एक ट्रेन अचानक उसी लाइन पर आ गई और वे बच नहीं सके। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि उन्हें रास्ते से हटने का मौका नहीं मिला। सहकर्मियों के अनुसार, नंदलाल एक अनुभवी और जिम्मेदार कर्मचारी थे, और हमेशा सतर्कता के साथ काम करते थे। हादसे की खबर से परिवार में मातम छा गया।
यह भी पढ़ें: धान काटकर लौट रहे किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
घटना की पुष्टि, विभागीय जांच के आदेश
यह दुर्घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में रेलवे बोर्ड ने ट्रैक पेट्रोलिंग और सुरक्षा मानकों को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद ऐसी घटनाएं सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में कई ट्रैक मेन्टेनर इसी तरह की दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा चुके हैं। दक्षिण-पूर्व रेलवे प्रशासन ने घटना की पुष्टि कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिवार को नियमों के अनुसार मुआवजा और अनुग्रह राशि दी जाएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।