Samachar Post रिपोर्टर,रांची :सीनियर IPS अधिकारी तदाशा मिश्रा ने शुक्रवार को प्रभारी DGP के रूप में पदभार ग्रहण किया और झारखंड की पहली महिला DGP बन गईं। तदाशा मिश्रा 1994 बैच की IPS अधिकारी हैं।
पहली महिला DGP का विजन
पदभार संभालते ही तदाशा मिश्रा ने कहा कि उनका फोकस संगठित अपराध और नक्सलवाद के खात्मे पर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी काम झारखंड सरकार के विजन के तहत किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: आवारा कुत्तों को सड़कों और हाईवे से हटाने का निर्देश
पदभार ग्रहण समारोह
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी। तदाशा मिश्रा अगले आदेश तक अपने वर्तमान वेतनमान में इस पद पर कार्य करेंगी। पदभार ग्रहण करने के मौके पर आईजी मनोज कौशिक, आईजी प्रभात कुमार, आईजी माईकल राज एस., रांची एसएसपी राकेश रंजन समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे।
यह ऐतिहासिक पल झारखंड पुलिस के लिए महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व का प्रतीक माना जा रहा है।
Reporter | Samachar Post