Samachar Post रिपोर्टर,देवघर :सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश आर. महादेवन ने आज अपने परिवार के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर के तिर्थ पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प दिलाया और पूजा की प्रक्रिया संपन्न कराई।
यह भी पढ़ें :बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी, शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे
द्वादश ज्योतिर्लिंग में की गई विशेष पूजा
न्यायाधीश महादेवन ने द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा-अर्चना पूरे वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
डीसी और एसपी ने किया स्वागत
पूजा के बाद मौके पर उपस्थित उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ ने न्यायाधीश को स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही उन्हें बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद भी प्रदान किया गया। न्यायाधीश के आगमन ने मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं के बीच उत्साह बढ़ा दिया। मंदिर प्रबंधन ने इसे सम्मान और सौभाग्य का अवसर बताया।
Reporter | Samachar Post