Samachar Post रिपोर्टर, रांची :झारखंड हाईकोर्ट ने आईएएस विनय चौबे के हजारीबाग डीसी रहते हुए वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री और नियमविरुद्ध म्यूटेशन मामले की प्रमुख आरोपी, विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 3 दिसंबर के लिए निर्धारित की है।
यह भी पढ़ें :पलामू में 90 लाख की अवैध विदेशी शराब जब्त
ACB को दिया जवाब दाखिल करने का निर्देश
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने एसीबी को निर्देश दिया कि दो सप्ताह के भीतर मामले में जवाब दाखिल किया जाए। विशेष लोक अभियोजक सुमित गाड़ोदिया ने मामले में एसीबी की ओर से पक्ष रखा, जबकि स्निग्धा सिंह की ओर से अधिवक्ता नीलेश अग्रवाल ने बहस की।
क्या है पूरा मामला
ACB के मुताबिक, इस मामले में आरोपी ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह के नाम पर हजारीबाग के सदर अंचल में स्थित कुल चार प्लॉट दर्ज हैं। खाता नंबर 95 के प्लॉट 1055, 1060 और 848 का कुल रकबा 28 डिसमिल है, जबकि खाता नंबर 73 के प्लॉट 812 का रकबा 72 डिसमिल है। इस भूमि पर फिलहाल नेक्सजेन का शोरूम संचालित हो रहा है।
Reporter | Samachar Post