Samachar Post रिपोर्टर, धनबाद : धनबाद के शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में मंगलवार तड़के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। करीब चार बजे सर्जिकल आईसीयू में अचानक एक सियार के पहुंच जाने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सियार बिना किसी सुरक्षा जांच से गुजरे सीधे मुख्य गेट से इमरजेंसी बिल्डिंग में दाखिल हो गया और कॉरिडोर पार करते हुए सीधे आईसीयू तक जा पहुंचा। हैरानी की बात यह रही कि किसी भी सुरक्षाकर्मी को उसके प्रवेश का पता नहीं चल सका।
यह भी पढ़ें: झारखंड में अगले चार दिनों तक हल्की ठंड जारी, तापमान में दोबारा गिरावट की संभावना
ICU के बेड के नीचे छिपा मिला
आईसीयू के अंदर सियार एक बेड के नीचे जाकर छिप गया। इसी दौरान एक इमरजेंसी कर्मी की नजर उस पर पड़ी। उसने तुरंत लाइट ऑन करवाई और स्टाफ की मदद से सियार को बाहर खदेड़ा। कुछ देर की भागदौड़ के बाद सियार उसी रास्ते को वापसी करते हुए मुख्य गेट से बाहर निकल गया।
सुरक्षा पर गंभीर सवाल
इस घटना के बाद अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, आखिर एक जंगली जानवर अस्पताल के सबसे संवेदनशील सेक्शन तक कैसे पहुंच गया? क्या गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी सतर्क नहीं थे? अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जांच की बात कही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।