Samachar Post रिपोर्टर, सिमडेगा : ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के सिमडेगा-ओडिशा बोर्डर के पास बोड़ाखाड़ा के पास सड़क पर खून से सने कपड़े में लिपटी एक बंदूक मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बंदूक और खून से सने कपड़े को अपने कब्जे में लिया। दोनों को जब्त कर कोर्ट में जमा कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि खून से सना कपड़ा फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि खून इंसानी है या किसी जानवर का।
यह भी पढ़ें: BREAKING : नामकुम में रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख की अवैध विदेशी शराब जब्त
पुलिस आशंका जता रही है कि कपड़े में मौजूद खून किसी हत्या से संबंधित हो सकता है और हत्या इसी बंदूक से की गई हो। साथ ही, पुलिस बंदूक के मालिक का पता लगाने और सभी पहलुओं की जांच में जुटी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।