Samachar Post रिपोर्टर, सरायकेला : सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। चालियामा स्थित रुंगटा प्लांट के 5 नंबर गेट के पास लौह अयस्क से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर सीधे ई-रिक्शा पर पलट गया। हादसे में चाईबासा के मकदमबीड़ी निवासी संजय राम टीयू और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। संजय की पत्नी और ई-रिक्शा चालक जसमीत सुरीन सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
कुचलकर निकल गया डंपर, एक व्यक्ति अब भी लापता
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना सुबह करीब 5:30 बजे हुई। संजय राम अपनी मां और पत्नी के साथ ई-रिक्शा से दीपासई पूजा में शामिल होने जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार डंपर पलटकर रिक्शा को बुरी तरह कुचल गया। रिक्शा में कुल पांच लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति अब भी लापता है और उसके डंपर के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: डुमरी विधायक जयराम महतो की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल से लौटकर घर पर आराम
मुख्य मार्ग पर लगा जाम, बचाव कार्य जारी
हादसे के बाद चाईबासा–हाता मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोग, पुलिस टीम और ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
रुंगटा प्लांट का मार्ग बन चुका है दुर्घटना का हॉटस्पॉट
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्लांट क्षेत्र की सड़कें लंबे समय से उबड़-खाबड़ और बेहद जोखिमपूर्ण हैं। भारी वाहनों की तेज आवाजाही और खराब सड़कें आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं। सुरक्षा उपायों की अनदेखी को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। उधर, पुलिस ने डंपर को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दुर्घटना के वास्तविक कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।