- सांसद रवि किशन को मिली धमकी
Samachar Post रिपोर्टर,गोरखपुर :भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन को शुक्रवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। धमकी देने वाला खुद को बिहार के आरा जिले के जवनिया गांव का अजय कुमार यादव बता रहा है। फोन कॉल रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को आया, जिसमें कॉलर ने गालियां दीं और कहा कि चार दिन बाद जब सांसद बिहार आएंगे, तब उनकी जान ले ली जाएगी।
धमकी में खेसारी लाल यादव का जिक्र
कॉलर ने भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव का समर्थन किया और राम मंदिर के बजाय अस्पताल या चर्च बनाने की बात को लेकर विवादित टिप्पणी की। उसने भगवान श्रीराम और राम मंदिर के बारे में आपत्तिजनक शब्द भी कहे और कहा कि इसकी रिकॉर्डिंग कर सांसद को सुनाई जाए। कॉलर ने खुद को यादव समाज का बताया और कहा कि वह सांसद की हर गतिविधि पर नजर रख रहा है।
यह भी पढ़ें :झारखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट, कई जिलों में अगले 2 दिन तक जोरदार बारिश का अनुमान
सचिव और पुलिस की कार्रवाई
सचिव शिवम द्विवेदी ने कहा कि सांसद ने कभी किसी जाति या समुदाय के खिलाफ गलत टिप्पणी नहीं की, फिर भी कॉलर भड़क गया। धमकी मिलने के बाद शिवम द्विवेदी और सांसद के पीआरओ पवन दुबे ने गोरखपुर एसएसपी से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फोन नंबर की लोकेशन ट्रेस करने और आरोपी की पहचान करने के साथ मामले की गंभीर जांच शुरू कर दी है।
जनसेवा और धर्म के रास्ते पर अडिग रहूंगा :रवि किशन
सांसद ने सोशल मीडिया पर लिखा मुझे और मेरी मां को गालियां दी गईं। प्रभु श्रीराम पर अपमानजनक बातें कही गईं। यह मेरी आस्था और संस्कृति पर हमला है। मैं धमकियों से नहीं डरता। जनसेवा और धर्म के रास्ते पर अडिग रहूंगा।
Reporter | Samachar Post