Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची स्मार्ट सिटी परियोजना को विस्तार देने के लिए झारखंड सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने Heavy Engineering Corporation (HEC) से 500 एकड़ अतिरिक्त जमीन स्मार्ट सिटी विकास के लिए हस्तांतरित करने का प्रस्ताव रखा है। सूत्रों के मुताबिक, HEC प्रबंधन ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख दिखाया है और जमीन की पहचान प्रक्रिया शुरू कर दी है। HEC अधिकारी ने बताया कि चिन्हित भूमि का पूरा प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। भारी उद्योग मंत्रालय की सक्रियता के कारण भूमि हस्तांतरण की संभावनाएं मजबूत मानी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: चोरी की शिकायत करने वाला ही निकला चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पहले ही दी जा चुकी है 675 एकड़ भूमि
वर्तमान में धुर्वा इलाके में करीब 675 एकड़ भूमि पर ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी का विकास चल रहा है। यह जमीन भी पहले HEC से ही उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन लगातार बढ़ते शहरीकरण और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए यह क्षेत्र अब सीमित पड़ रहा है। स्मार्ट सिटी निगम के अनुसार, HEC के पास अभी भी बड़ी मात्रा में अप्रयुक्त भूमि है, जो विकास न होने के कारण खाली पड़ी है और अतिक्रमण के खतरे में है। ऐसे में सरकार ने सुझाव दिया है कि 500 एकड़ अतिरिक्त भूमि शहरी विकास और आवास विभाग को हस्तांतरित की जाए, जिससे रांची में स्मार्ट सिटी का दायरा और बढ़ाया जा सके।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।