Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची रेलवे स्टेशन के यार्ड में बड़े पैमाने पर रिमॉडलिंग और इंटरलॉकिंग कार्य 10 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जो जनवरी 2026 तक चलेगा। इस कारण रांची से चलने वाली कुल 17 ट्रेनें प्रभावित होंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह काम स्टेशन के आधुनिकीकरण और प्लेटफॉर्म विस्तार के लिए बेहद जरूरी है।
यार्ड रिमॉडलिंग और प्लेटफॉर्म विस्तार
डीआरएम करुणानिधि सिंह ने बताया कि रांची–लोहरदगा प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाई जाएगी, ताकि राजधानी एक्सप्रेस जैसी लंबी ट्रेनों को आसानी से समायोजित किया जा सके। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर 6 का भी विस्तार होगा। हटिया–रांची लाइन की ट्रेनें भी नए विस्तारित प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकेंगी।
यह भी पढ़ें: गिरिडीह में सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत
स्टेशन रिडेवलपमेंट का अगला चरण
यार्ड कार्य के बाद स्टेशन भवन का रिडेवलपमेंट होगा। दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी में साउथ रेलवे कॉलोनी साइड से दूसरा नया प्रवेश द्वार खोला जाएगा। इसके बाद मुख्य भवन से यात्री प्रवेश अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
10 दिसंबर से 7 जनवरी तक रद्द..
- हटिया–टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस
- हटिया–सांकी–हटिया पैसेंजर
- रांची–बोकारो स्टील सिटी–रांची पैसेंजर
- हटिया–सांकी–हटिया मेमू पैसेंजर
23 दिसंबर से 7 जनवरी तक रद्द
- खड़गपुर–रांची–खड़गपुर एक्सप्रेस
- टाटानगर–हटिया–टाटानगर मेमू
- धनबाद–रांची–धनबाद एक्सप्रेस
- दुमका–रांची–दुमका एक्सप्रेस
विशेष तिथियों पर रद्द
- रांची–भागलपुर–रांची एक्सप्रेस: 6 और 7 जनवरी
- रांची–चोपन: 24, 26, 28, 31 दिसंबर; 2, 4, 7 जनवरी
- चोपन–रांची: 25, 27, 29 दिसंबर; 1, 3, 5, 8 जनवरी
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें
- वर्द्धमान–हटिया–वर्द्धमान एक्सप्रेस: 10 दिसंबर–7 जनवरी (बोकारो–हटिया के बीच रद्द)
- आसनसोल–रांची–आसनसोल मेमू: 23 दिसंबर–7 जनवरी (मुरी–रांची के बीच रद्द)
- खड़गपुर–हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस: 23 दिसंबर–7 जनवरी (मुरी–हटिया के बीच रद्द)
- आसनसोल–हटिया–आसनसोल एक्सप्रेस: कई तिथियों पर (मेसरा–हटिया के बीच रद्द)
- रांची–सासाराम एक्सप्रेस: विभिन्न तिथियों पर (रांची–पिस्का के बीच रद्द)
- सासाराम–रांची एक्सप्रेस: विभिन्न तिथियों पर (पिस्का–रांची के बीच रद्द)
यात्रियों से अपील
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा की योजना समय से बना लें और उपलब्ध वैकल्पिक ट्रेनों/रूटों की जानकारी पहले ही चेक कर लें।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।