Samachar Post रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची में पुलिस विभाग ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया है। कई थाना प्रभारियों और अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार, कुल पांच इंस्पेक्टर और दो सब-इंस्पेक्टर के पदों में फेरबदल किया गया है। नई सूची के मुताबिक, इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सुखदेवनगर थाना प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले इस पद पर कार्यरत के.के. साहू को हटाकर उन्हें डायल 112 का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, इंस्पेक्टर असित कुमार मोदी को सदर पश्चिमी सर्किल इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि इंस्पेक्टर जयप्रकाश राणा को मांडर सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा, इंस्पेक्टर सुशील कुमार को यातायात थाना प्रभारी (कोतवाली-चुटिया) के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सब-इंस्पेक्टर स्तर पर भी बदलाव किए गए हैं, नवीन कुमार को सिल्ली थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। दिनेश कुमार को झारखंड हाई कोर्ट सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है।
इन तबादलों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का मामला: प्रसव के दौरान बेड से गिरी महिला, जच्चा-बच्चा दोनों की मौत
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।