Samachar Post रिपोर्टर, रांची :रांची के रातू थाना क्षेत्र के बिजुलिया में स्थित गौतम बुद्धा नर्सिंग कॉलेज के छात्र आभाष कुमार (19) ने शुक्रवार दोपहर आत्महत्या कर ली। आभाष सुशील कुमार रवि के किराए के मकान में रहते थे। वह मूल रूप से बोकारो जिले के बेरमो क्षेत्र, गणेश मंडप कॉलोनी के रहने वाले थे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया रिम्स
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा। प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें :रांची: नामकुम में बी-फॉर्मा छात्र का शव मिला, कमरे का दरवाजा अंदर से बंद
छात्र की मौत से कॉलेज और आस-पास के इलाके में शोक और चिंता का माहौल है। पुलिस जांच जारी है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
Reporter | Samachar Post