Samachar Post रिपोर्टर, रांची :झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल, पी.पी. कंपाउंड, रांची पहुंचकर मत्था टेका और श्रद्धा अर्पित की। राज्यपाल ने इस दौरान आयोजित कीर्तन कार्यक्रम में भाग लिया, गुरुबाणी का पाठ सुना, श्रद्धालुओं से भेंट की और लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना रहा।
यह भी पढ़ें :NH-33 पर खड़ी नई कार में लगी आग, चंद मिनटों में जलकर खाक
गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को जीवन में अपनाएं- राज्यपाल
गुरु नानक देव जी ने मानव समाज को सत्य, करुणा, सेवा, समानता और सद्भाव का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं हमें आपसी प्रेम और भाईचारे के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि सभी लोग गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को जीवन में अपनाएं और समाज में एकता और मानवता का संदेश फैलाएं।
Reporter | Samachar Post