Samachar Post रिपोर्टर, रांची :झारखंड हाई कोर्ट परिसर में गुरुवार को राज्य सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लाभुक अधिवक्ताओं के लिए तैयार किए गए SEHIS पोर्टल का विधिवत उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में राज्यभर के अधिवक्ता और जेएसएएस (JSAS) के अधिकारी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें :रांची में ड्रग्स की खुलेआम बिक्री पर हाई कोर्ट सख्त, स्वतः संज्ञान लेकर सरकार से मांगा जवाब
15,000 निबंधित अधिवक्ताओं को योजना में शामिल किया गया
योजना के प्रथम चरण में झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति में निबंधित कुल 15,000 अधिवक्ताओं को जोड़ा गया है। कार्यक्रम में योजना के सभी प्रमुख लाभों की जानकारी दी गई और पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया का विस्तृत डेमो भी प्रस्तुत किया गया।
कैसे भरें ऑनलाइन फॉर्म?
निबंधित अधिवक्ता अब www.sehis.jharkhand.gov.in पर रजिस्टर कर, लॉगिन करके, अपने और अपने परिवार का पूरा विवरण भर सकते हैं। बीमा का लाभ लेने के लिए पोर्टल में नाम दर्ज होना अनिवार्य है। साथ ही सभी कैशलेस अस्पतालों की सूची भी पोर्टल पर उपलब्ध है।
सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर और मोबाइल ऐप
किसी भी तरह की समस्या के लिए टोल-फ्री नंबर 18003455027 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही SEHIS मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसके जरिए भी ऑनलाइन विवरण भरा जा सकता है। योजना फिलहाल पूरी तरह क्रियान्वित है और कई अधिवक्ता इसका लाभ प्राप्त कर चुके हैं। इस अवसर पर मेडिकल इंश्योरेंस कमिटी के चेयरमैन एवं अपर महाधिवक्ता आशुतोष आनंद, सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल नंबर-1 अशोक कुमार यादव,जीए-3 मनोज कुमार, सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे। JSAS के अधिकारियों प्रवीण चंद्रा मिश्रा (GM), विवेक कुमार नायक (FM) और अंशु कुमार सिंह (Sr. Consultant) ने योजना और पोर्टल की तकनीकी जानकारी साझा की।
जिलों में कैंप लगाने का निर्देश
महाधिवक्ता ने सभी जिलों में कैंप आयोजित कर निबंधित अधिवक्ताओं के फॉर्म भरवाने में सहायता करने का निर्देश दिया है, ताकि अधिक से अधिक लाभुक समय पर इस योजना का फायदा उठा सकें।
Reporter | Samachar Post