Samachar Post रिपोर्टर, पाकुड़: रामपुरहाट–साहिबगंज रेल खंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 29 नवंबर को कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी
नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 27 से 29 नवंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान 29 नवंबर को निम्नलिखित ट्रेनें रद्द रहेंगी, 63063 वर्धमान–तीनपहाड़ EMU (अप), 63064 तीनपहाड़–वर्धमान EMU (डाउन) साथ ही, मालदा–सूरत एक्सप्रेस 29 नवंबर को विलंब से चलने की सूचना है।
यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा 5 दिसंबर को देवघर में, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगे पूजा
कई प्रमुख ट्रेनों का मार्ग बदला
रेलवे ने मार्ग परिवर्तन की सूची भी जारी की है। जिन ट्रेनों पर इसका असर पड़ेगा, वे हैं 13053 हावड़ा–राधिकापुर कुलिक एक्सप्रेस, 13032 हावड़ा–जयनगर एक्सप्रेस, 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस (अप), कामाख्या–एलटीटी एक्सप्रेस में भी बदलाव किया गया है।
पैसेंजर ट्रेनों पर भी असर
29 नवंबर 53408 जमालपुर–रामपुरहाट पैसेंजर केवल साहिबगंज तक चलेगी। 30 नवंबर 53403 रामपुरहाट–गया पैसेंजर साहिबगंज से अपनी यात्रा शुरू करेगी।
यात्रियों को होगी असुविधा
स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम ने बताया कि नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य पूरा होने के बाद सिग्नल सिस्टम में सुधार होगा, जिससे ट्रेन संचालन और सुरक्षित व सुचारू होगा। लेकिन इन बदलावों के कारण दैनिक यात्रियों, छात्रों और मरीजों को असुविधा झेलनी पड़ सकती है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।