Samachar Post रिपोर्टर,रामगढ़ :अवैध कोयला कारोबार की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सक्रियता के बाद रामगढ़ में हलचल तेज हो गई है। धनबाद और दुमका के बाद अब ईडी की नजर रामगढ़ पर है। बताया जा रहा है कि भारत सरकार लिखी इनोवा गाड़ी के पहुंचते ही तस्करों और संबंधित अफसरों में खलबली मच गई।
यह भी पढ़ें :झारखंड में 27 नवंबर से बढ़ेगी सर्दी, कई जिलों में पारा 8°C तक गिरने के आसार
मोबाइल तोड़कर सतर्क हुए तस्कर
सूत्रों के मुताबिक कई संदिग्धों ने पुराने मोबाइल फोन तोड़कर फेंक दिए। नए सिम कार्ड और अस्थायी डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं। फोन पर बातचीत से बचते हुए गुप्त संकेतों और मैसेज का सहारा ले रहे हैं। स्थिति ऐसी है कि नेटवर्क से जुड़े लोग एक-दूसरे के कॉल तक रिसीव करने से कतरा रहे हैं।
गिद्दी में रातोंरात अफरा–तफरी
रविवार देर रात गिद्दी क्षेत्र में अचानक हलचल बढ़ी जब यह खबर फैली कि बाहरी लोग इलाके में घूम रहे हैं। इसके बाद कई अवैध कोयला खरीद प्लांटों के गेट तुरंत बंद कर दी गई। लोडेड ट्रकों को खाली लौटाया गया। कुछ ट्रकों को साइड रूट और जंगल में छिपाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी ऐसी गतिविधियां होती रही हैं, लेकिन इस बार हलचल काफी तेज और संगठित दिखी। जांच आगे बढ़ने के साथ जिले में स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Reporter | Samachar Post