Samachar Post रिपोर्टर, नालंदा: जिले से करंट लगने की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खेत में सिंचाई कर रहे किसान दंपति बिजली के कटे हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय चिट्टू बिंद और उनकी 38 वर्षीय पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई है। दोनों रहुई थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव के रहने वाले थे।
सिंचाई के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, चिट्टू बिंद अपनी पत्नी के साथ इलेक्ट्रिक मोटर से खेत में पानी चला रहे थे। इसी दौरान पाइप में लीकेज हो गया। पानी बंद करने के लिए जब चिट्टू मोटर के पास पहुंचे, तो पास में लटके कटे हाई-वोल्टेज तार से उनका पैर टच हो गया और वे करंट की चपेट में आकर गिर पड़े। पति को तड़पता देख बबीता देवी उन्हें बचाने दौड़ीं, लेकिन वे भी तार के संपर्क में आ गईं और वहीं उनकी भी जान चली गई।
स्थानीय लोगों ने बिजली कटवाई, पुलिस को दी सूचना
आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने दोनों को गिरते देखा तो शोर मचाया और तुरंत बिजली विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई। साथ ही पुलिस को भी हादसे की खबर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ललित विजय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया।
छह बच्चे रह गए अनाथ
मृतक दंपति के पांच बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी की उम्र 18 वर्ष है, जबकि सबसे छोटा बेटा सिर्फ 4 साल का है।अचानक माता-पिता की मौत ने इन छह बच्चों को पूरी तरह अनाथ कर दिया है। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: साधु के वेश में आए ठगों ने महिला को झांसा देकर की ठगी, गायब किए 5 लाख के आभूषण
ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि खेत के पास बिजली के कटे तार लटके हुए थे और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक परिवार को तत्काल आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।