Samachar Post रिपोर्टर, रांची : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के पूर्वी क्षेत्र पारेषण प्रणाली–I की ओर से रांची के खेलगाँव स्थित ताना भगत इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को किया गया। देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से आई पावरग्रिड की टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक, पावरग्रिड (पूर्वी क्षेत्र–I) ने किया। इस अवसर पर पावरग्रिड के कई वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: घर में फंदे पर लटकी मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी
खेल भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दिया जोर
अपने संबोधन में राकेश कुमार ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं टीम भावना को मजबूत करती हैं और कर्मचारियों में आपसी सहयोग और ऊर्जा का संचार करती हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।