Samachar Post डेस्क, रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कर्नाटक और गोवा के एक दिवसीय दौरे पर हैं। कर्नाटक में वे उडुपी के श्रीकृष्ण मठ में आयोजित लक्षकंठ गीता पारायण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे गोवा स्थित श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ के 550वें स्थापना दिवस समारोह में भी भाग लेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और मंत्री बृहति सुरेश उपस्थित रहेंगे।
उडुपी में रोड शो और धार्मिक कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11:05 बजे मंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर से उडुपी के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे वे बन्नंजे बस स्टैंड से कलसांका तक रोड शो करेंगे। श्रीकृष्ण मठ में पीएम मोदी, सुवर्ण तीर्थ मंडप का उद्घाटन करेंगे, कनकना किंदी के लिए सोने का कवच समर्पित करेंगे, कनकदास को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, गीता मंदिर में श्रीमद् भगवद् गीता के 18वें अध्याय के अंतिम श्लोकों का पाठ करेंगे, कनकना किंदी वह ऐतिहासिक खिड़की है जहां से संत कनकदास ने भगवान कृष्ण के दर्शन किए थे।
यह भी पढ़ें: पटना में हर्ष फायरिंग से 6 साल का बच्चा घायल, रिसेप्शन पार्टी में हुआ हादसा
10,000 लोगों की सहभागिता वाला गीता पाठ
लक्षकंठ गीता पारायण में करीब 10,000 लोग शामिल होंगे, जिनमें छात्र, साधु और विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। मठ प्रमुख सुगुणेंद्र तीर्थ स्वामीजी के अनुसार, प्रधानमंत्री का स्वागत विशेष पारंपरिक विधि से किया जाएगा।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए उडुपी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 3,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती, 10 पुलिस कमिश्नर और 8 जिलों के अधिकारी सुरक्षा में जुटे, शहर में भगवा झंडों और सजावट से स्वागत माहौल तैयार है।
स्कूलों में अवकाश घोषित
प्रधानमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए उडुपी, मालपे और मणिपाल पुलिस थाना क्षेत्रों के सभी आंगनवाड़ी, प्राथमिक और हाई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।