Samachar Post डेस्क,बिहार :बख्तियारपुर–मोकामा फोरलेन पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तीर्थयात्रियों से भरी बस सड़क किनारे पलट गई, जिसमें एक महिला की मौत और 24 से अधिक यात्री घायल हो गए।
यह भी पढ़ें :घाटशिला से नवनिर्वाचित विधायक सोमेश सोरेन ने ली शपथ
कैसे हुई हादसा?
यह दुर्घटना बरहपुर के पास हुई। बस अयोध्या से सिमरिया धाम लौट रहे मधुबनी के यात्रियों से भरी थी। हादसा इतना गंभीर था कि बस ने लोहे की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए सड़क से नीचे पलट गई। हादसे की जगह एक टर्निंग पॉइंट है, जहां वाहन असंतुलित होने का खतरा रहता है। सभी घायल यात्रियों को मोकामा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
मौके पर पहुंची पुलिस,जांच शुरू
पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना की ठोस वजहों का पता लगाने के लिए टीम द्वारा स्थल निरीक्षण किया जा रहा है।
Reporter | Samachar Post