Samachar Post रिपोर्टर,पलामू :उंटारी रोड थाना क्षेत्र के सीढा गांव में सोमवार देर रात बालू माफियाओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) श्रवण भगत और उनकी टीम को रौंदने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें :झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर ‘रन फॉर झारखंड’ का आयोजन, सिमडेगा DC के नेतृत्व में उमड़ा उत्साह
ट्रैक्टर झोपड़ी में घुसा, मवेशी घायल
घटना में अधिकारी और उनकी टीम बाल-बाल बच गए, लेकिन ट्रैक्टर एक झोपड़ी में घुस गया, जिसमें बंधे मवेशी घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, BDO श्रवण भगत अवैध बालू उठाव रोकने के लिए इलाके में गए थे। उन्होंने बिना नंबर वाले ट्रैक्टर को रोककर पूछताछ की कोशिश की, लेकिन चालक ने उन्हें रौंदने का प्रयास किया।
पुलिस ने लिया कार्रवाई में संज्ञान
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आरोपियों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी। मंगलवार की सुबह BDO और थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। BDO श्रवण भगत ने कहा कि अवैध बालू उठाव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और जनता से अपील की कि इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Reporter | Samachar Post