- ड्यूटी के बाद बैरक लौटते समय हुआ हादसा
Samachar Post रिपोर्टर, पलामू: शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में पलामू पुलिस लाइन में तैनात पुलिस जवान ओरिया हेंब्रम (48 वर्ष) की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, ड्यूटी समाप्त कर बैरक लौटते वक्त उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल जवान को तुरंत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (MMCH) ले जाया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: T20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज, गाबा में रोमांच का महामुकाबला
अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस
टाउन थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन की पहचान और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इस घटना से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है, साथी जवानों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।