Samachar Post रिपोर्टर,पलामू : पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा गांव का 25 वर्षीय युवक धर्मेंद्र दुबे पिछले 28 दिनों से लापता है। पिता अवध किशोर दुबे ने चैनपुर थाना में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक धर्मेंद्र का कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने अब आम लोगों से भी सहयोग की गुहार लगाई है और जानकारी मिलने पर मोबाइल नंबर 9798647477 पर संपर्क करने की अपील की है।
रात में ऑटो देखने की बात कहकर निकला, फिर लौटकर नहीं आया
परिवार के अनुसार, 19 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे धर्मेंद्र घर के बाहर खड़ी ऑटो देखने की बात कहकर निकला था। उस समय उसने भूरे रंग की शर्ट और काला ट्राउजर पहन रखा था, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटा। धर्मेंद्र के भाई नरेंद्र दुबे ने बताया कि रातभर तलाश के बावजूद कुछ पता नहीं चला। 20 अक्टूबर को परिजनों ने उसके मोबाइल पर कई कॉल किए। धर्मेंद्र ने एक बार फोन उठाया भी, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि वह कहां है और किस दिशा में जा रहा है। अगले दिन से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा।
यह भी पढ़ें: सारण में चुनाव ड्यूटी से गायब 29 महिला सिपाहियों का वेतन रोका, तीन दिन में जवाब तलब
मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, परिजनों की चिंता बढ़ी
परिवार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से धर्मेंद्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। घटना वाले दिन भी वह अजीबोगरीब बातें कर रहा था और लोगों को पहचान नहीं पा रहा था। धर्मेंद्र परिवार का सबसे बड़ा बेटा है और जब उसकी मानसिक स्थिति सामान्य रहती थी, तो वह ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके लापता होने से परिवार गहरे संकट में है।
पुलिस और परिवार की 28 दिनों से खोज जारी, अब तक कोई सुराग नहीं
शिकायत दर्ज होने के बावजूद, 28 दिन बाद भी पुलिस और परिजनों को धर्मेंद्र का कोई सुराग नहीं मिल सका है। परिवार लगातार उसकी खोज में जुटा है और आम जनता से मदद की अपील कर रहा है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।