Samachar Post रिपोर्टर,पाकुड़ : पाकुड़ के नगर थाना क्षेत्र के सोलागढ़िया में 27 अक्टूबर 2025 को हुए गोलीकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने जियाउल शेख, उनके पुत्र शोएब अख्तर और अलाउद्दीन शेख को गिरफ्तार किया है। एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि इस घटना में कासिम अंसारी गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस संबंध में नगर थाना में केस संख्या 275/25 दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें: घाटशिला उपचुनाव 2025: 10वें राउंड के बाद भी JMM के सोमेश सोरेन की बढ़त बरकरार
एसआईटी का गठन, तकनीकी इनपुट से सफलता
जांच के लिए महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। गुप्त सूचना और तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को 7.65 एमएम पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
जमीन लेन-देन को लेकर बढ़ा था विवाद
पुलिस के अनुसार, गोलीकांड का मुख्य कारण जमीन के लेन-देन से जुड़ा विवाद था। घायल कासिम अंसारी एक जमीन ब्रोकर हैं और विवाद धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते हिंसक रूप ले लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां भी की जा सकती हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।