- राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर हुई विस्तृत चर्चा
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झालसा रांची के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाकुड़ के तत्वावधान में आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर पीडीजे कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाकुड़, शेषनाथ सिंह ने की।
बिजली विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान पर जोर
बैठक में बिजली से संबंधित मामलों, जैसे बिजली चोरी, बिल बकाया और अन्य अनियमितताओं के समझौतापूर्ण निपटारे पर विशेष चर्चा की गई। बिजली कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूली से जुड़े कानूनी मामलों पर विचार-विमर्श किया गया और वादों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी संबंधित न्यायालयों और विभागों को सुलह योग्य मामलों की पहचान कर संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़ें: कोडरमा: बुजुर्ग ने दवा समझकर कीटनाशक खा लिया, अस्पताल में मौत
लोक अदालत को सफल बनाने के लिए साझा प्रयास
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उपभोक्ताओं को कानूनी कार्रवाई से राहत दिलाने और मामलों का सौहार्दपूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के लिए समन्वित कदम उठाए जाएंगे। सभी अधिकारियों को अधिकतम संख्या में वादों का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाकुड़ की सचिव रूपा बंदना किरो, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, बैंक प्रतिनिधि, बीमा कंपनियों के अधिवक्ता और बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।