Samachar Post डेस्क,मुंगेर :बिहार के मुंगेर जिले में देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्रारंभिक इलाज के बाद भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (JLNMCH) में रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री करेंगे रवींद्र भवन का उद्घाटन, स्मार्ट सिटी में इको पार्क और मुख्य सड़कें होंगी चौड़ी
दिल्ली से देवघर जा रहे परिवार की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त
घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र की है। हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान वीरपुर, सुपौल निवासी राजेंद्र गुप्ता (84), उनकी पत्नी राजकुमारी देवी (76), पुत्र अरविंद गुप्ता (58), उनकी पत्नी शोभा देवी (49) और ड्राइवर ओमप्रकाश कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र गुप्ता का परिवार दिल्ली से देवघर जा रहा था, जहां उनकी बेटी का रिश्ता तय किया जाना था। रास्ते में तेज रफ्तार हाइवा से बचने की कोशिश में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में राजकुमारी देवी और शोभा देवी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उन्हें ICU में रखा गया है।
पुलिस ने कार जब्त की, जांच शुरू
हादसे की सूचना मिलते ही संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में बताया गया कि सड़क पर अंधेरा और तेज रफ्तार इस हादसे की मुख्य वजह हो सकती है। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने फंसे हुए यात्रियों को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने लोगों की इस तत्परता की सराहना की है।
Reporter | Samachar Post