Samachar Post रिपोर्टर,रांची :सांसद खेल महोत्सव के तहत रांची लोकसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित फुटबॉल महासंगम की शुरुआत हो गई है। हटिया और कांके विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया। कांके स्थित सीआईपी ग्राउंड में हुए उद्घाटन कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ और सीआईपी निदेशक डॉ. बीके चौधरी मौजूद रहे। कांके में कुल 10 टीमों के बीच मुकाबले खेले गए, जिसमें बालिका वर्ग में कांके चारिहुजुरि और बुढ़मू राइट टू किक टीम ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं हटिया विधानसभा में भी 10 टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। बालक वर्ग में सेवन स्टार सखुआ बागान (धुर्वा) और मौसीबाड़ी फाइनल में पहुंचे। बालिका वर्ग में जीटीएस पोखरतोल्ली और तरुण घोष फुटबॉल एकेडमी (धुर्वा) ने फाइनल में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें :अभिषेक शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड, T20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों में 1000 रन पूरे किए
रांची की 6 विधानसभा में हुआ फुटबॉल महासंगम
रांची लोकसभा क्षेत्र के अन्य चार विधानसभा – रांची, सिल्ली, खिजरी और इचागढ़ में भी फुटबॉल महासंगम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। सभी जगहों की विजेता टीमें अब रांची में होने वाले ग्रैंड फाइनल में आमने-सामने होंगी।
उद्देश्य प्रतिभाओं को पहचान देना- सांसद संजय सेठ
इस अवसर पर सांसद संजय सेठ ने कहा यह कोई साधारण प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए एक महोत्सव है। हमारा उद्देश्य प्रतिभाओं को पहचान देना और उन्हें आगे बढ़ाने का मंच देना है। उन्होंने महिला खिलाड़ियों की बड़ी भागीदारी को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे अन्य लड़कियां भी खेल में आगे आने के लिए प्रेरित होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के तहत देश में स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को प्रेरित करना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।
Reporter | Samachar Post