Samachar Post रिपोर्टर,पलामू :गढ़वा जिले के मझिआंव प्रखंड के अंचल अधिकारी (सीओ) प्रमोद कुमार को प्रेमिका के साथ एक ही कमरे में पकड़े जाने के बाद तत्काल निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की अधिसूचना के तहत की गई।
यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश: अर्टिगा कार और ट्रक की टक्कर में 6 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मामला 1 नवंबर की सुबह का बताया जा रहा है। प्रमोद कुमार की पत्नी ने अपने पति को लातेहार जिले की मुस्कान शर्मा के साथ सरकारी आवास में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। पत्नी ने सुबह करीब चार बजे दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। मौके पर पुलिस और मीडिया के लोग भी पहुंचे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
एफआईआर में पत्नी ने लगाए आरोप
पत्नी ने मझिआंव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोप लगाया गया कि प्रमोद कुमार दहेज के लिए दबाव डालते थे और शादी के समय दिए गए गहने अपने पास रख लिए। कहा गया कि सीओ शराब के नशे में रहते हैं और कई महिलाओं से अवैध संबंध रखते हैं।प्रमोद कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं, कहा गया कि बिना रिश्वत के जनता का कोई काम नहीं किया जाता।मामले के तूल पकड़ने के बाद प्रशासन ने सीओ प्रमोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
Reporter | Samachar Post