Samachar Post डेस्क, रांची: गाजियाबाद स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के डॉक्टरों ने झारखंड के 31 वर्षीय कुणाल खन्ना पर एक दुर्लभ और जटिल ‘लिंब सेविंग’ सर्जरी सफलतापूर्वक की है। यह सर्जरी रीकरेंट सिनोवियल कॉन्ड्रोमैटोसिस जैसी दुर्लभ और प्रगतिशील बीमारी से जूझ रहे मरीज के लिए की गई, जिससे उनके घुटने के जोड़ में गंभीर विकृति, जकड़न और लगातार दर्द बना हुआ था। मरीज की हालत इतनी गंभीर थी कि वे चलने-फिरने में असमर्थ हो चुके थे। रांची में परामर्श के बाद उन्हें मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में एडवांस्ड रिकंस्ट्रक्टिव ऑर्थोपेडिक सर्जरी की सलाह दी गई। करीब चार घंटे चली इस सर्जरी के बाद अब मरीज सामान्य रूप से चलने लगे हैं।
यह भी पढ़ें:गिरिडीह से रांची जा रही मां तारा बस का शीशा टूटा, एक महिला सहित तीन यात्री घायल
सर्जरी के पीछे विशेषज्ञों की टीम
यह सर्जरी डॉ. विवेक वर्मा, डायरेक्टर ऑर्थोपेडिक ऑन्कोलॉजी एवं जॉइंट रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी, मैक्स इंस्टिट्यूट ऑफ कैंसर केयर के नेतृत्व में की गई। डॉ. वर्मा ने बताया, कुणाल के पैर की हड्डियाँ असंतुलित हो गई थीं, जिससे चलना मुश्किल हो गया था। एडवांस्ड लिंब स्पैरिंग रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के जरिए हमने अंग को बचाते हुए उसकी कार्यक्षमता बहाल की। अब वे बिना सहारे के चल पा रहे हैं। सर्जरी के बाद मरीज को ऑर्थो रिहैबिलिटेशन यूनिट में गहन फिजियोथेरेपी दी गई। कुछ ही दिनों में कुणाल ने पूरे वजन के साथ स्वतंत्र रूप से चलना शुरू कर दिया और वर्षों बाद अपनी गतिशीलता और आत्मविश्वास दोबारा हासिल किया।
झारखंड में ओपीडी सेवाओं की शुरुआत
इस अवसर पर डॉ. विवेक वर्मा ने बताया की कि वे झारखंड कैंसर सेंटर, हजारीबाग में हर महीने के पहले गुरुवार को दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक ऑर्थोपेडिक ऑन्कोलॉजी एवं जॉइंट रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी की विशेष ओपीडी सेवाएं प्रदान करेंगे।
एम्प्यूटेशन की आवश्यकता को घटाने की दिशा में पहल
डॉ. विवेक ने बताया ऑन्कोलॉजी प्रिंसिपल्स को मॉडर्न रिकंस्ट्रक्टिव तकनीकों के साथ जोड़कर अब बोन और सॉफ्ट टिश्यू ट्यूमर के मरीजों में अंग काटने (एम्प्यूटेशन) की आवश्यकता काफी हद तक कम हो गई है। यह सफलता मैक्स हॉस्पिटल वैशाली की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है जिसके तहत अस्पताल अत्याधुनिक तकनीक, मल्टीडिसिप्लिनरी टीम और लिंब प्रिज़र्विंग कैंसर केयर के माध्यम से मरीजों को नई उम्मीद और बेहतर जीवन गुणवत्ता प्रदान कर रहा है।
Reporter | Samachar Post