Samachar Post रिपोर्टर, लातेहार : भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को लातेहार जिला परिषद के बड़ा बाबू संतोष सिंह को 65,000 रुपये की घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के बाद जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, संतोष सिंह एक सरकारी कार्य से संबंधित फाइल पास करने के लिए घूस की मांग कर रहे थे। शिकायत पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर उन्हें पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उन्हें पलामू कार्यालय ले गई है। संतोष सिंह के जपला और रांची स्थित आवासों पर भी छापेमारी चल रही है। टीम को वहां से कुछ अहम दस्तावेज मिलने की संभावना जताई जा रही है। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी के हर मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: रांची यूनिवर्सिटी में परीक्षा रिकॉर्ड गायब, लंदन फिल्म स्कूल में चयनित छात्र 25 दिन से ट्रांसक्रिप्ट के लिए परेशान
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।