Samachar Post डेस्क,लखीसराय :जिले में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और फैक्ट्री संचालक सहित छह तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में मुंगेर निवासी प्रेम कुमार उर्फ पप्पू यादव, बिट्टू कुमार उर्फ मोहम्मद खान, मोहम्मद चांद, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद शाहनवाज और मोहम्मद राज उर्फ राजू शामिल हैं।
यह भी पढ़ें :पलामू में पूर्वडीहा गांव का युवक 28 दिनों से लापता, परिवार परेशान; आम जनता से मदद की अपील
डेयरी की आड़ में हथियार निर्माण
लखीसराय SP अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आनंदपुर गांव निवासी प्रेम कुमार के घर में कई महीनों से डेयरी के आड़ में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर STF, SOG-1 पटना और जिले की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया।
मौके से जब्त सामग्री
पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, अधूरी बनी 40 पिस्टल और हथियार बनाने वाली कई मशीनें जैसे ड्रिल, लेथ मशीन, मिलिंग मशीन और जनरेट साउंड बॉक्स जब्त की हैं। इसके अलावा 20 स्लाइडर, 45 बैरल, 21 बट ग्रिप, 10 बॉडी प्लेट और दो बाइक भी बरामद हुई हैं।
हथियार की बिक्री और जांच जारी
पुलिस के अनुसार आरोपी इन हथियारों को आसपास के क्षेत्रों में बेचते थे। एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और संभावित अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Reporter | Samachar Post