Samachar Post डेस्क, रांची :कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग घबराकर घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। भूकंप का असर करीब 10:08 से 10:10 बजे के बीच महसूस किया गया।
यह भी पढ़ें :PM नरेंद्र मोदी G20 में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना
बांग्लादेश के नरसिंगडी में आया 5.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी और USGS के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.7 मैग्नीट्यूड थी। इसका केंद्र बांग्लादेश के नरसिंगडी के पास घोरासल क्षेत्र में था। गहराई 10 किलोमीटर बताई गई। भूकंप के झटके कोलकाता, मालदा, नादिया, कूच बिहार और आसपास के कई जिलों में महसूस किए गए।
20–30 सेकंड तक हिलती रहीं इमारतें
कोलकाता के कई इलाकों खासकर साल्ट लेक, राजारहाट और साउथ कोलकाता में लोगों ने इमारतों, पंखों और फर्नीचर के हिलने की पुष्टि की। साल्ट लेक सेक्टर-3 के एक निवासी ने कहा पंखा और सोफा करीब सात–आठ सेकंड तक हिल रहा था। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने झटके महसूस होने की जानकारी तेजी से साझा की।
किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं
IMD ने बताया कि भूकंप का केंद्र नरसिंगडी से 13 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में महसूस किए गए। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान या चोट की खबर नहीं है। एहतियातन कई लोग इमारतों से बाहर निकल आए। अधिकारियों ने लोगों से शांत रहने और किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहने की अपील की है।
Reporter | Samachar Post