Samachar Post रिपोर्टर, रांची :रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच से पहले क्रिकेट fever तेज हो गया है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रांची पहुंच चुके हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी शहर में आ गए। JSCA अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बाकी भारतीय और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी 27 नवंबर को चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें :दिल्ली से रांची पहुंचे यात्री, लेकिन सामान रह गया दिल्ली में; इंडिगो की लापरवाही पर एयरपोर्ट पर हंगामा
टिकट खिड़कियों पर लंबी कतारें
शहर में मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह है। ऑफलाइन टिकट बिक्री जारी है। कुल 6 काउंटर खोले गए जिनमें एक सिर्फ महिलाओं के लिए है।बिक्री समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक है। गोद में लिए बच्चों के लिए भी टिकट अनिवार्य है।ऑनलाइन अब तक 6,500 टिकट बिक चुके हैं। दर्शक सुबह से ही लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
सुरक्षा कड़ी, कालाबाजारी पर निगरानी
भीड़ बढ़ने को देखते हुए प्रशासन ने स्टेडियम और आसपास कड़े इंतज़ाम किए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रवेश और पार्किंग मार्ग पर निगरानी रखी जा रही है। टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए विशेष टीम सक्रिय है। रांची में क्रिकेट रोमांच अपने चरम पर है। 30 नवंबर का मुकाबला हाई-वोल्टेज होने वाला है।
Reporter | Samachar Post