Samachar Post रिपोर्टर, कोडरमा : रांची-पटना मुख्य मार्ग स्थित कोडरमा घाटी के नौवां माइल पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। रिफाइन से भरा एक ट्रक गैस टैंकर को बचाने के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक के सभी रिफाइन कार्टन सड़क पर बिखर गए, जबकि गैस टैंकर सड़क किनारे फंस गया। राहत की बात यह रही कि दोनों वाहनों के चालक और उपचालक सुरक्षित बच गए।
रिफाइन लूटने के लिए उमड़ी भीड़, आधे से ज्यादा कार्टन गायब
दुर्घटना के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। कई लोग घरों से बोरा, झोला और बर्तन लेकर पहुंचे और सड़क पर गिरे रिफाइन के पैकेट लूटने लगे। ट्रक चालक ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ काबू में नहीं आई और देखते ही देखते लगभग आधे से ज्यादा कार्टन गायब हो गए। लूटपाट के दौरान अफरा-तफरी में कुछ लोग घायल भी हो गए। इनमें लक्ष्मी मसोमात (40) को पुलिस द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें: ई-रिक्शा पर पलटा लौह अयस्क से लदा डंपर, मां-बेटे की मौत; 5 लोग गंभीर रूप से घायल
पुलिस पहुंचते ही भागने लगी भीड़, स्थिति सामान्य
सूचना मिलते ही कोडरमा थाना की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही भीड़ तितर-बितर हो गई। थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि हादसा तेज मोड़ पर हुआ, जहां सामने से आ रहे गैस टैंकर को बचाते-बचाते ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और घाटी में यातायात अब सामान्य है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।