Samachar Post रिपोर्टर, गुमला : खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें खूंटी जिले के दो युवकों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के पोकला बाजार के पास हुआ। मृतकों की पहचान शिवदत्त मांझी और अनुज मांझी, दोनों निवासी हांसा गांव (मुरहू प्रखंड) के रूप में हुई है।
बोलेरो और टैंकर की जोरदार टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो चालक प्रभाष कुमार वाहन चला रहा था। सुबह करीब 4:30 बजे बोलेरो एक टैंकर से जोरदार टक्कर खा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो पलट गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त सभी लोग राम रेखा धाम मेले से लौट रहे थे।
स्थानीय लोगों की मदद से बचाई गई जानें
घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला। घायलों में प्रभाष कुमार, अमित महतो, चंद्रू राम, सुनील कुमार और रंजीत महतो शामिल हैं। सभी को पहले कामडारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स (रांची) रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: आज चौथा टी-20 मुकाबला करारा ओवल में, सीरीज में बढ़त के लिए भिड़ेंगी दोनों टीमें
पुलिस कर रही जांच
कामडारा थानेदार शशि कुमार ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जांच की जा रही है और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।