Samachar Post रिपोर्टर,खूंटी :झारखंड के खूंटी जिले में रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। यह घटना लोहागढ़ा के डाईर मेला के दौरान हुई, जब थाना प्रभारी दो गुटों के बीच चल रहे झगड़े को शांत कराने पहुंचे थे। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद और 40–50 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। शिकायत रनिया के सीओ सह बीडीओ प्रशांत डांग द्वारा दर्ज कराई गई है। यह मामला रनिया थाना कांड संख्या 33/25 के तहत दर्ज हुआ है।
मेला में कानून व्यवस्था संभालने पहुंचे थे अधिकारी
शिकायत के अनुसार, थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, सीओ सह बीडीओ प्रशांत डांग, अमरजीत सिंकू और सशस्त्र बल के जवान लोहागढ़ा डाईर मेला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात थे। करीब दोपहर 3:30 बजे, दारू भट्टी की ओर से दो गुटों के बीच झगड़े की सूचना मिली, जिसके बाद थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें :थैलेसीमिया कांड पर BJP का हल्ला बोल:दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए- सीपी सिंह
शराबियों ने मिलकर पुलिस पर किया हमला
पुलिस ने बताया कि मौके पर कुछ लोग शराब पीकर झगड़ा कर रहे थे। जब थाना प्रभारी ने उन्हें समझाने और शराब बेचने से मना करने की कोशिश की, तो भीड़ ने अचानक पुलिस दल पर हमला कर दिया। लगभग 40 से 50 लोगों, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, ने थाना प्रभारी और पुलिस टीम को घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई और पुलिसकर्मियों की जान को खतरा पैदा हो गया।
मेला आयोजकों की लापरवाही भी आई सामने
शिकायत में यह भी कहा गया है कि मेला समिति अध्यक्ष शिव अवतार सिंह और सचिव मनोज कांशी को पहले ही विधि व्यवस्था के लिए स्वयंसेवक तैनात करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन आरोप है कि आयोजकों ने कोई भी स्वयंसेवक तैनात नहीं किया, जिससे स्थिति और खराब हो गई। रनिया थाना पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपितों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
Reporter | Samachar Post