Samachar Post रिपोर्टर, खूंटी : खूंटी जिले के लोहागड़ा में रविवार को डाईर जतरा के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नशा विरोधी अभियान के तहत पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में रनिया थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर पर 14 टांके लगाए गए। जानकारी के अनुसार, रनिया थाने की पुलिस दारू और हड़िया की अवैध बिक्री रोकने के लिए जतरा स्थल पर पहुंची थी। इसी दौरान दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, और स्थिति संभालने के लिए थानेदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, जतरा में अवैध शराब की भट्ठी लगी थी। जब पुलिस ने कार्रवाई की कोशिश की, तो भीड़ उग्र हो गई और पुलिस टीम को घेर लिया।
मारो रे पुलिस को, वीडियो में नारेबाजी
घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लोग चिल्लाते सुने जा सकते हैं, क्या पुलिस की दादागिरी है, मारो रे पुलिस को, मार के फाड़ दो! इसके बाद भीड़ ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसी दौरान एक युवक ने थानेदार के सिर के पीछे लकड़ी से वार किया, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े। भीड़ ने उन्हें लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। घायल थानेदार को पहले रनिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सिर पर 14 टांके लगाए। हालत गंभीर होने पर उन्हें रांची रेफर किया गया।
जांच शुरू, आरोपियों की पहचान जारी
घटना की सूचना मिलते ही तोरपा के एसडीपीओ और सर्किल इंस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल लकड़ी जब्त कर ली है और वायरल वीडियो व स्थानीय इनपुट्स के आधार पर हमलावरों की पहचान कर रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।