Samachar Post रिपोर्टर, रांची :झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने अपनी केंद्रीय समिति के निर्देश पर रांची महानगर संयोजक मंडली का पुनर्गठन कर दिया है। पार्टी ने सोमवार को नई अधिसूचना जारी करते हुए कुल 32 नए सदस्यों को शामिल किया है।
यह भी पढ़ें :चक्रधरपुर : सर सैयद अहमद खान फाउंडेशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, लोगों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान
कौन-कौन शामिल हुए नई संयोजक मंडली में
जारी अधिसूचना में शामिल प्रमुख नाम अश्विनी शर्मा, पवन जेडिया, डॉ. हेमलाल मेहता “हेमू”, नयनतारा उरॉव, फरीद खान, विरू तिर्की, रोशन कुमार, अफरोज़ अंसारी, मनिन्दर सिंह, रामशरण तिर्की, प्रदीप मिर्धा, मधु तिर्की, विक्रम सिंह, रतिश द्विवेदी, अरुण वर्मा, आशुतोष कुमार “सोनू”, अंकिता वर्मा, विजय महतो, शमशाद मल्लीक, सुष्मा वरदेवा, कुलदीप कुमार, अनुप सिंह, जितेंद्र गुप्ता, मोहम्मद साजिद, विश्वजीत गोप, वीरू साहू, विक्की यादव, आशुतोष गोस्वामी, संध्या गुड़िया, आरिज़ अंसारी और नसीम गद्दी (पप्पू)।
15 दिनों में वार्ड समितियों का पुनर्गठन का निर्देश
केंद्रीय समिति ने निर्देश दिया है कि महानगर संयोजक मंडली के सदस्य अगले 15 दिनों के भीतर सभी वार्ड समितियों का गठन या पुनर्गठन करें। वार्ड समितियों की पूरी सूची तैयार होने के बाद इन्हें कार्यवाही पुस्तिका के साथ केंद्रीय कार्यालय भेजना अनिवार्य होगा।
संगठन को मजबूत करने पर जोर
नई मंडली के सदस्यों को दैनंदिन संगठनात्मक गतिविधियों और पार्टी कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
निर्णय प्रक्रिया को सामूहिक रखने पर जोर दिया गया है। यदि किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बनती है, तो मामला सीधे JMM केंद्रीय कार्यालय को भेजा जाएगा। पार्टी का कहना है कि यह कदम रांची महानगर में संगठन को मजबूत करने और आंतरिक समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
Reporter | Samachar Post