Samachar Post रिपोर्टर, साहिबगंज : जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र स्थित बड़ापचगढ़ में गुरुवार देर रात आयोजित एक बहुभोज कार्यक्रम में फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। अज्ञात अपराधियों ने 25 वर्षीय युवक गुलशन कुमार रिखियासन उर्फ मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी।
कैसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार, बड़ापचगढ़ मोहल्ले में राहुल नामक युवक के घर रिसेप्शन था। भोजन कर लौट रहे गुलशन को जब पता चला कि बाइक की चाबी कहीं गिर गई है, तो वे उसे ढूंढने वापस पंडाल की ओर आए। इसी दौरान घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़े।
यह भी पढ़ें: सरदार @150 पदयात्रा: राज्यपाल गंगवार ने युवाओं का बढ़ाया हौसला
अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित
फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दौड़े और घायल गुलशन को तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों के मुताबिक गुलशन का विवाह डेढ़ साल पहले सिंगाड़ी गांव की प्रमिला देवी से हुआ था। चार भाइयों और एक बहन में वह सबसे छोटा था। घटना के बाद परिवार सदमे में है।
पुलिस जांच जारी
सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी पुलिस और सदर डीएसपी किशोर तिर्की मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने बताया कि घटना रात 1 से 2 बजे के बीच हुई। अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे और वारदात के बाद फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हमलावरों की पहचान तथा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।