Samachar Post रिपोर्टर, रांची :झारखंड टेनिस वॉलीबॉल संघ ने 27वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला एवं पुरुष टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए राज्य की महिला और पुरुष टीमों की घोषणा कर दी है। यह प्रतियोगिता 14 से 16 नवंबर 2025 तक नई दिल्ली के राजकीय सह-शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-2, द्वारका में आयोजित हो रही है।
यह भी पढ़ें :गिरिडीह में स्मार्ट मीटर अभियान तेज़, उपभोक्ताओं को मिल रही डिजिटल बिलिंग और प्रीपेड सुविधा
झारखंड की टीम 12 नवंबर को टाटा नगर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। महिला टीम की कप्तानी लक्ष्मी कुमारी कर रही हैं, जबकि टीम में अंजू कुमारी, जमुना बैंडों और संगीता कुमारी शामिल हैं। पुरुष टीम के कप्तान दीपक कुमार हैं, और टीम में अंशु प्रसाद, संदीप प्रधान, करण कुमार मालाकार, रेहान कुमार और सनी राज खेलेंगे। दोनों टीमों के कोच ब्रजेश गुप्ता हैं।
राज्य की ये टीमें राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने प्रदर्शन से शीर्ष स्थान हासिल करने का प्रयास करेंगी, और खिलाड़ियों की तैयारी और उत्साह को देखते हुए उम्मीद है कि प्रतियोगिता में झारखंड की छवि मजबूत होगी।
Reporter | Samachar Post