Samachar Post रिपोर्टर,राँची :झारखंड वित्त विभाग द्वारा 16 नवंबर से शुरू की गई दो दिवसीय सर्वर बंदी का असर 17 नवंबर को भी जारी रहा। Integrated Fund Management System (IFMS) और इसके जुड़े सभी ऑनलाइन मॉड्यूल बंद रहने के कारण सरकारी भुगतान प्रक्रियाएँ पूरी तरह ठप हो गई हैं। विभागीय कर्मियों से लेकर आम नागरिकों तक इस बंदी से परेशान हैं।
यह भी पढ़ें :प्रेमी के घर के बाहर घंटों धरना पर बैठी युवती, पुलिस के समझाने पर लौटी; 5 महीने साथ रहने के बाद युवक फरार
बंद प्रमुख सेवाएँ
सर्वर बंदी के चलते निम्नलिखित सेवाएँ उपलब्ध नहीं हैं:
- IFMS (e-Allotment)
- e-Bill (Double Entry System)
- e-Treasury एवं Jharkhand e-GRAS
- Kuber Employee / Kuber Pension
- e-Pension Portal
- SNA-SPARSH / DIT CSS Portal
- PFMS Treasury Interface
- KUBER e-Payment (Treasury Desktop Application)
- Budget e-Book
- Karmchari Seva App
- Kuber TDPT App
- Abua Budget App
इन सेवाओं के बंद रहने से ई-बिल प्रसंस्करण, ई-भुगतान, पेंशन कार्य, विभागीय बजट और कोषागार से जुड़े सभी कार्य प्रभावित हो गए हैं। कई विभागों में बिलों का निस्तारण रुक जाने के कारण भुगतान अटक गया।
जनता और अधिकारी परेशान
अधिकृत अधिकारी और लाभार्थी शिकायत कर रहे हैं कि सर्वर डाउन रहने से जरूरी वित्तीय प्रक्रियाएँ पूरी नहीं हो पा रही हैं। इससे सरकारी कामकाज और भुगतान में बाधा उत्पन्न हुई है।
सिस्टम अपग्रेड भविष्य में लेन-देन को अधिक तेज़, सुरक्षित और पारदर्शी- वित्त विभाग
वित्त विभाग का कहना है कि यह सिस्टम अपग्रेड भविष्य में लेन-देन को अधिक तेज़, सुरक्षित और पारदर्शी बनाएगा। हालांकि, तब तक पूरे दिन ऑनलाइन वित्तीय सेवाएँ ठप रहेंगी।
Reporter | Samachar Post