Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में इंटर्नशिप कर रहे होम्योपैथी छात्र-छात्राओं और MBBS इंटर्न डॉक्टरों की मासिक अनुदान राशि बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।
अनुदान राशि में वृद्धि
सरकार ने इंटर्नशिप के दौरान दी जाने वाली मासिक राशि ₹15,000 से बढ़ाकर ₹17,500 करने का निर्णय लिया है। यह प्रस्ताव आगे की प्रक्रिया के लिए मंत्रिपरिषद में भेजने की स्वीकृति भी प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ें: गुमला में 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या, परीक्षा देने वाला था
छात्रों और इंटर्न्स को मिलेगा लाभ
इस फैसले से राज्य में चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इससे इंटर्नशिप के दौरान उनकी आर्थिक मजबूती सुनिश्चित होगी और प्रशिक्षण में ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।