Samachar Post रिपोर्टर, रांची : राज्य की प्रभारी DGP तदाशा मिश्रा ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने राज्य में विधि-व्यवस्था को प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं
राज्यपाल ने प्रभारी DGP को शुभकामनाएं दी और कहा कि जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस बल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें: सीतामढ़ी में JDU उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट पर कार्रवाई, मतपत्र बांटने का आरोप
सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर चर्चा
भेंट के दौरान दोनों नेताओं ने राज्य में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बातचीत की और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।